सीकर जिले के नीमकाथाना के मावंडा मे गुरुवार को अंडर पास में एक स्कूल बस के फंस जाने से सनसनी फैल गई .स्कूल बस मे करीब 62 छात्र थे . जानकारी के अनुसार सरस्वती स्कूल की इस बस के चालक ने अंडर पास मे पानी भरा होने के बाद भी बस को पानी मे उतार दिया. इसी दोरान बस पानी के बीच मे ही बंद हो गई . अंडरपास के पानी में बस के फंसे होने की सूचना मिलने पर आसपास के इलाकों के सैकडों ग्रामीण वहां पर एकत्रित हो गए. ग्रामीणो ने सीढ़ी लगा कर बस में फंसे छात्रो को सुरक्षित बाहर निकाला.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2MckO3C
via
IFTTT
Comments
Post a Comment