शिक्षिकाओं ने किया माध्यमिक शिक्षा जिला अधिकारी कार्यालय में हंगामा

कोटा में बुधवार को शिक्षिकाओं ने माध्यमिक शिक्षा जिला अधिकारी कार्यालय में जमकर हंगामा किया. हंगामा करने वाली शिक्षिकाओं का आरोप है कि मंगलवार को प्राथमिक शिक्षा से सेकेंडरी में सेटअप परिवर्तन के लिए सामाजिक विज्ञान, गणित और साइंस सब्जेक्ट की काउंसलिंग में लिंगभेद करते हुए गड़बड़ी की गई. शिक्षक नेताओं के दबाव में आकर महिलाओं के लिए रिजर्व सीटों पर पुरुष शिक्षिकों को काउंसलिंग में प्राथमिकता दी गई, जिसका वे पूरी तरह से विरोध कर रही हैं. इस मामले को लेकर शिक्षिकाओं ने माध्यमिक शिक्षा अधिकारी एंजलिका पलात को खरी-खोटी सुनाई और जमकर हंगामा किया. ज्ञातव्य है कि शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षा से सेकेंडरी सेटअप परिवर्तन के तहत सामाजिक विज्ञान के 11 और गणित और साइंस के 52 पदों के लिए डीईओ माध्यमिक में काउंसलिंग की जा रही है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2DfGQmI

Comments