राजस्थान की भरतपुर विधानसभा सीट पर पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्जा है. यहां सांसद, विधायक, मेयर सब बीजेपी के हैं लेकिन शहर की आधी से ज्यादा आबादी नारकीय जीवन झेलने को मजबूर है. लगभग दो लाख 40 हजार मतदाताओं वाली भरतपुर शहर विधानसभा सीट पर पिछले 3 बार से तो बीजेपी के विजय बंसल विधायक हैं और अबकी बार चौका लगाने की भी फिराक में नजर आते हैं. भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता जाट जाति के हैं तो वहीं ब्राह्मण, वैश्य, अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है. अब जब चुनावी रण सजकर तैयार हो चुका है तो ऐसे में हर गली, हर नुक्कड़, हर चौराहे पर सिर्फ चुनावी चर्चा ही सुनने को मिलती है. यहां की सीट 6 बार ब्राह्मण समाज के खाते में गई है तो वहीं तीन बार वैश्य समाज के विजय बंसल के कब्जे में रही है. बीजेपी और कांग्रेस के साथ यहां अब बसपा भी सशक्त दिखाई देती है. पिछले चुनाव में तो बसपा के दलवीर सिंह जघीना दूसरे स्थान पर रहे थे. यहां देखें- न्यू18 राजस्थान की ग्राउंड रिपोर्ट
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2zms6yo
Comments
Post a Comment