नर्सिंग छात्रों ने हॉस्टल के लिए अस्पताल में की नारेबाजी

अलवर में नर्सिंग छात्रों ने हॉस्टल आवंटित करने की मांग को लेकर गुरुवार को अस्पताल में नारेबाजी की. ऐसा विरोध प्रदर्शन तीन दिनों से किया जा रहा है. अलवर के राजीव गांधी अस्पताल में नर्सिंग छात्रों के लिए करीब 4 करोड़ की लागत से बनाए गए छात्रावास पिछले डेढ़ साल से बंद है. छात्र-छात्राओं को किराए के महंगे कमरों में रहना पड़ रहा है. इस छात्रावास में 70 कमरे हैं लेकिन पानी, गार्ड और बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण इसे आवंटित नहीं किया जा रहा है. अब इसके विरोध में नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के छात्रों ने अस्पताल में धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रों का कहना है कि इसका उद्घाटन चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने 18 महीने पहले कर दिया था लेकिन यह छात्रावास छात्रों के काम नहीं आ रहा है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2prWrpG
via IFTTT

Comments