नोखा के स्थापना दिवस पर लोगों ने लिया कवि सम्मेलन का आनंद

नोखा कस्बे के 91 वें स्थापना दिवस पर गुरुवार की रात बाबा छोटूनाथ स्कूल में नगरपालिका की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों लोगों ने देश के प्रसिद्ध कवियों की कविताओं का आनंद लिया. कवियों ने बाल विवाह, बेटियों की शिक्षा और युवाओं में बढ़ रही नशे की लत जैसे विषय पर कविताओं के माध्यम से संदेश दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के कदावर नेता व पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने दीप प्रज्वलित करके की. इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास ने मंच का संचालन करते हुए आज के समय की राजनीतिक व्यवस्था पर खूब व्यंग बाण छोड़कर श्रोताओं की तालियां बटोरी. कवि सम्मेलन में सुदीप भोला, बुद्धिप्रकाश, रमेश मुस्कान, अनिल अग्रवंशी, वेदव्रत वाजपेयी ओर कवियत्री डॉ प्रेरणा ठाकरे ने वीर रस, हास्य रस ओर श्रृंगार रस की कविताओं से पूरी रात लोगों को रुकने के लिए मजबूर कर दिया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2MTT7gf
via IFTTT

Comments