खेतड़ी स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज कैंपस के गेट में ताला जड़ दिया और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए. छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने कॉलेज खुलने के बाद अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि कॉलेज में 51 व्याख्याताओं में से 26 पद खाली हैं. उनमें से भी 17 व्याख्याताओं की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है. चुनाव ड्यूटी की वजह से 2 महीने तक पढ़ाई बाधित रहेगी जिससे कॉलेज का रिजल्ट भी खराब होगा. अभी दो दिन में ही 2 और व्याख्याताओं के तबादले कर दिए गए. इसे लेकर एसडीएम को भी ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सैनी ने कहा कि अगर शुक्रवार तक कार्रवाई नहीं हुई तो शनिवार से कॉलेज के आगे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2NabOfH
via
IFTTT
Comments
Post a Comment