टोंक में शोभायात्रा के बाद हुआ गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन

टोंक जिले में गणेश चतुर्थी के दिन रविवार को घरों व पंडालों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई और उसके बाद चतर्भुज तालाब में 'गणपति बप्पा मोरया' के उद्घोष के बीच विसर्जन कर दिया गया . शाम लगभग 4.30 बजे मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव मंदिर से बारिश के बीच शुरू हुई शोभायात्रा मुख्य बाज़ार होते हुए रात लगभग 11 बजे चतर्भुज तालाब पहुंची थी. धर्मोत्थान सेवा समिति के बैनर तले 13वीं बार आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पहली बार कौमी एकता की मिसाल भी देखने को मिली. यहां कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में लगभग मुस्लिम समुदाय के युवाओं द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगोंं पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया. बाद में घंटाघर पर धर्मोत्थान सेवा समिति द्वारा घंटाघर पर रखे गए कार्यक्रम में शहर के 30 मंदिरों में रखी गई प्रतिमाओं को लेकर निकले लोगोंं को टोंक विधायक अजीत मेहता ने सम्मानित किया गया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2O3GnIu
via IFTTT

Comments