चीन की मोबाइल कंपनी शियोमी ने 5 सितंबर को Redmi 6 सीरीज के तीन स्मार्टफोन Redmi 6, Redmi 6A, Redmi 6 pro लॉन्च किए. कंपनी ने इन फोन्स में कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए हैं. इन तीनों फोन में से दो फोन अमेज़न इंडिया के लिए एक्सक्लूसिव हैं तो वहीं एक फोन फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा. Redmi 6A को दो वैरिएंट में पेश किया गया है जिसमें 2GB RAM + 16GB स्टोरेज वाले की कीमत 5,999 रुपये और और 2GB RAM+ 32GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 6,999 रुपये है. वहीं, Redmi 6 के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपये और 3GB RAM + 64GB वाले वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. वहीं, Redmi 6 Pro शियोमी का पहला बजट स्मार्टफोन है, जिसमें नॉच बेस्ड स्क्रीन है. 3GB RAM + 32GB वाले स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है वहीं 4GB RAM + 64GB वाले वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. तो आइए जानते हैं कि शियोमी के इन स्मार्टफोन्स में क्या है खास...
from Latest News लॉन्च/रिव्यू News18 हिंदी https://ift.tt/2Mgl41p
Comments
Post a Comment