केंद्र व राज्य सरकार की व्यापारिक विरोधी नीतियों के खिलाफ राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदेश स्तरीय आह्वान पर आज से प्रदेश की 247 अनाज मंडियां पूरी तरह से बंद रही. व्यापारियों का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां व्यापारियों का वोट बैंक अपने पक्ष में करना चाहती है, लेकिन व्यापारियों के हितों में कोई कार्य नहीं किए जाते. ऐसे में व्यापारियों ने 5 सितंबर तक राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की ओर से हड़ताल करने की चेतावनी दी है. व्यापारियों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो हड़ताल अनिश्चित काल के लिए शुरू कर दी जाएगी. इस दौरान जिला कलेकटर, उप जिला कलेक्टर और तहसीलदारों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PpenMe
via
IFTTT
Comments
Post a Comment