VIDEO: कोटा जिले में मनाया गया 'खेत दिवस'

कोटा जिले के चौमाकोट गांव में शुक्रवार को खेत दिवस मनाया गया. कोटा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र ने 'दलहन सीड्स हब' के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर ‘प्रताप उड़द फर्स्ट’ के बीज का 50 हेक्टेयर खेत में बुआई की गई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जीएल केशवा रहे. कुलपति केशवा ने कहा कि कोटा में दलहन की उच्च गुणवत्ता के बीज की माग को पूरा करने के लिए बीज उत्पादन में किसानों की भागीदारी जरूरी है. विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. केएम गौतम, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक और बोरखेड़ा कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह सहित विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक भी मौजूद रहे.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2OIz1qY

Comments