VIDEO: सरकार की भ्रष्‍टाचार विरोधी मुहिम को पीछे धकेल रहे सीवीओ

भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का वादा करके भाजपा हरियाणा की सत्ता पर विराजमान हुई थी. आज प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल और तमाम मंत्री और नेता लगभग हर मंच से कहते आ रहे हैं कि उन्होंने हरियाणा को दलालों से मुक्त कर दिया है और भ्रष्टाचार में कमी आई है. मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं, लेकिन उनके अधिकारी ही भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहि‍म को पीछे धकेल रहे हैं. दरअसल भ्रष्टाचार से संबधित शिकायतों के लिए सरकार ने हर विभाग में एक चीफ विजिलेंस ऑफिसर (सीवीओ) निुयक्त किया है. लेकिन ऐसे तमाम ऑफिसर भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों पर कार्रवाई तो दूर, शिकायतों की सुनवाई तक नहीं कर रहे हैं. तमाम सीवीओ के इस ढुलमुल रवैये पर कड़ा संज्ञान लेते हुए विजिलेंस विभाग ने इन सभी को एक पत्र लिखकर 26 सितंबर को बैठक के लिए बुलाया है.

from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2I64roK

Comments