एबीवीपी के मिशन साहसी के तहत चित्तौड़गढ़ में भी लगे 10 बेस कैंप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से देशभर में चलाए जा रहे मिशन साहसी कार्यक्रम के तहत चित्तौड़गढ़़ में भी 10 बेस कैंप लगाए गए, जिनमें ट्रेनर और विद्यार्थी परिषद के प्रशिक्षित छात्रा कार्यकर्ता अन्य छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाने का कार्य कर रही हैं. विद्यार्थी परिषद के इस कार्यक्रम में छात्राएं बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए आत्म रक्षा के गुर सीखने में रुचि दिखा रही हैं. दस दिवसीय इस शिविर में अब तक अलग- अलग जगहों पर दो हजार से अधिक छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. बालिकाओं के साथ आए दिन बढ़ती आपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए आत्मरक्षा के लिए चलाए जा रहे इस अभियान से जुड़ कर छात्राएं बेहद उत्साहित दिख रही हैं.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JgtPbV

Comments