कोटा में मगरमच्छों की दशहत लगातार बढ़ रही है. शहर की आवासीय कॉलोनियों में रात के समय मगरमच्छ घुस रहे हैं. मंगलवार की रात शहर के बोरखेड़ा देवली अरब रोड स्थित सर्वोदय नगर में 5 फीट का मगरमच्छ आ गया, जिसे देखकर कॉलोनी के लोगों में हड़कंप मच गया. बाद में सर्वोदय नगर के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया. यह मगरमच्छ नाली में छुपा हुआ था, जिसे पकड़ने में वन विभाग की टीम को करीब एक घंटे तक की मशक्कत करनी पड़ी. उसे वन विभाग के कर्मियों ने बुधवार की सुबह चंबल नदी पर बने जवाहरसागर डैम ले जाकर छोड़ दिया. कोटा में पिछले दो दिन में चार मगरमच्छ आवासीय कॉलोनियों में आए सभी को वन विभाग की टीम ने पकड़ा और उन्हें चंबल नदी में छोड़ा गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2RGdNMf
via
IFTTT
Comments
Post a Comment