धौलपुर में कोली समाज का पांचवां प्रतिभा सम्मान समारोह जिला कोली समाज कर्मचारी संगठन की ओर से आयोजित किया गया. सदर अस्पताल के पास हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ महात्मा बुद्ध और संत कबीर की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर और दीप जलाकर किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नाहर सिंह ने कहा कि आधुनिक युग में समाज का शैक्षिक व आर्थिक रूप से मजबूत होना अति आवश्यक है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महेंद्र सिंह कोली ने बालिका शिक्षा, नशा मुक्ति और समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करने पर जोर दिया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनफेलाल शाक्य, महेश कुमार, भगवान दास ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में 10वीं, 12वीं, स्नातक, मेडिकल व इंजीनियरिंग क्षेत्र के 75 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और 10 नव नियुक्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2OOyfMe
Comments
Post a Comment