भीलवाड़ा के उपनगर सांगानेर में सोमवार को सिक्योर मीटर्स के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए कस्बेवासियों ने बाजार बंद रखा. इस दौरान उन्होंने कस्बे के ऑटो स्टैंड पर धरना देकर भी विरोध जताया. बंद को देखते हुए कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. कस्बे के लोगों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि सिक्योर का ठेका रद नहींं किया जाता है तो अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया जाएगा. लोगों ने कहा कि पहले हमारे बिजली के बिल दो माह में आते थे, अब उसी राशि का बिल एक माह में ही आ रहा है. कंपनी की ओर से पहले कहा गया था कि बिलों में कमी आएगी और बिजली कटौती भी कम होगी लेकिन सब उसके उलट हो रहा है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2OvW4Iy
via
IFTTT
Comments
Post a Comment