पीएम का चित्तौड़ के कार्यकर्ताओं से संवाद, कहा- चित्तौड़ संघर्ष के रंग में रंगी हुई धरती है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के चित्तौड़गढ़ के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ को वीरों की धरती बताते हुए कहा कि यह गौरवपूवर्ण धरती है. संघर्ष के रंग में रंगी हुई धरती है. पीएम ने चित्तौड़गढ़ के लोगों को सराहा. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित 'पराक्रम पर्व' और डोकलाम विवाद पर भी चर्चा की. इस दौरान मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. मोदी ने पराक्रम पर्व पर चर्चा करते हुए देश के सैनिकों को सेल्यूट किया. मोदी ने देश की रक्षा के मुद्दे पर पोकरण परमाणु परीक्षण से लेकर करगिल युद्ध तक की चर्चा करते हुए कांग्रेस को घेरा. शनिवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मोदी ने चित्तौड़गढ़ के साथ बिलासपुर, धनबाद, बस्ती और मंदसौर के कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Qo5PpL

Comments