बाणगंगा में खोदे गए बोरिंग नष्ट करने के विरोध में बांदीकुई बंद

राजस्थान गौरव यात्रा के तहत हाल में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जब बांदीकुई में आई थीं तब बांदीकुई व बसवा की पेयजल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बाणगंगा नदी में बोरिंग खुदवाने का कार्य शुरू किया गया था लेकिन पांच सफल बोरिंग होने के बाद सिकंदरा व इसके आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. सिकंदरा के आसपास भूजल स्तर गिरने की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने सभी बोरिंग में पत्थर डालकर उन्हें नष्ट कर दिया. इस मामले को लेकर बांदीकुई के व्यापारियों एवं आमजन में आक्रोश है. इसी को लेकर शुक्रवार बांदीकुई बंद रहा. दवा दुकानों के अलावा बांदीकुई कस्बा बंद रहा.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2yjUjnR
via IFTTT

Comments