मीरा महोत्सव में गायिका शिल्पी मिश्र ने भजनों से बांधा समां

मीराबाई की स्मृति में बुधवार को ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित मीरा मंदिर में भक्ति रसोत्सव के रूप में मीरा महोत्सव मनाया गया. भक्ति संगीत सभा में टीवी और रेडियो आर्टिस्ट भजन गायिका शिल्पी मिश्रा व भजन गायक गोपाल पांचाल ने मीरा के भजनों की प्रस्तुतियां दी. इस बार आचार संहिता की मार मीरा महोत्सव पर भी गिरी, जिसके चलते तीन दिवसीय महोत्सव की जगह यही एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. शरद पूर्णिमा पर मीरा जयंती होने से इस परंपरा को बनाए रखा गया. मंदिर परिसर में आयोजित भजनों की स्वर लहरियों ने यहां आने वाले देशी- विदेशी पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Jh0wWP

Comments