कांग्रेस की राजस्थान प्रदेश चुनाव समिति की सोमवार को ढाई घंटे चली पहली और आखिरी बैठक में टिकट वितरण का अंतिम अधिकार हाईकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में समिति में शामिल 44 नेताओं में से 41 मौजूद रहे, ज्योति मिर्धा, भवंर जितेंद्र सिंह और सुखराम बिश्नोई बैठक में नहीं आए. बैठक में 40 नेताओं ने बारी बारी से अपने सुझाव रखे. सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने नेताओं से साफ कहा कि बड़े नेताओं के आदमी होने का दावा करके गुटबाजी नहीं फैलाएं, सब कांग्रेस के आदमी हैं, टिकट जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगा और जिसे कांग्रेस का टिकट मिले उसे जितवाने को कहा. सीपी जोशी ने युवा और नए चेहरों को टिकट देने का सुझाव दिया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2OOstKD
Comments
Post a Comment