कोटा दशहरा मेले के विजयश्री रंगमंच पर रविवार की रात हुई साफा बांध प्रतियोगिता में जीत का साफा 17 अंकों के साथ कोटा जिले के पानाहेडा गांव के युवक राघव सिंह सोलंकी के सिर पर बंधा. 16 अंक के साथ साफा बांध प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मालपुरा के निवासी कैलाश सिंह ने पाया और 15 अंक के साथ कंसुआ निवासी युवराज सिंह तीसरे स्थान पर रहे. साफा बांध प्रतियोगिता में राजसी वैभव की झलक नजर आई. प्रतियोगिता में पंचरंगा, लहरिया, बंधेज, तिरंगा, चुनरी, केसरिया आदि साफों के 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इन्होंने जोधपुरी, मारवाडी, बीकानेरी, मेवाडी, हाड़ौती स्टाइल के साफे बांधे. प्रतियोगिता 20 अंकों की थी, जिसमें 2 मिनट में साफा सही तरीके से बांधने, एक बार बांधने के बाद दोबारा ठीक नहीं करने आदि बातों पर जज ने अपना निर्णय सुनाया. प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागी रितू सिंह को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2qjFOMZ
Comments
Post a Comment