शरद पूर्णिमा के मौके पर मना हनुमान जन्मोत्सव

शरद पूर्णिमा के मौके पर चूरू जिले के तारानगर के मंदिरों में बालाजी का फूलों से विशेष श्रंगार किया गया. बगीची वाले बालाजी मंदिर में भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर की प्रस्तुतियां देकर बालाजी को रिझाया. जागरण में देर रात तक श्रोता डटकर भजनों का लुत्फ उठाते रहे. सुबह बालाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर जोत ली गई. उसके बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद का भोग लगाया. बालाजी पक्के जोहड़े पर भी शरद पूर्णिमा के मौके पर जागरण लगाया गया. सुबह मंदिर में श्रद्धालुओं ने प्रसाद का भोग लगाया और धोक लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की. बगीची वाले बालाजी मंदिर में पूर्व विधायक डॉ. चंद्रशेखर बैद ने बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JgclfF

Comments