भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में शनिवार को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कलेक्टर संदेश नायक ने ध्वजारोहण कर किया. इस दौरान प्रदेश के सभी 33 जिलों की 45 टीमों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. इस मौके पर जिला कलेक्टर नायक ने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलें और हार-जीत की परवाह किए बिना अपने मकसद पर ध्यान दें कामयाबी अवश्य मिलेगी. 25 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में 18 खेल आयोजित किए जा रहे हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2CVG11q
Comments
Post a Comment