अरावली की पहाड़ियों में 1220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सुंधा पहाड़ की गोद में चामुंडा माता का एक प्रसिद्ध मंदिर है जिसे सुंधामाता के नाम से जाना जाता है. घाटी में सागी नदी से लगभग 40-45 फीट ऊंची एक प्राचीन सुरंग से जुड़ी गुफा में अघटेश्वरी चामुंडा का यह धाम है. यह जिला मुख्यालय जालोर से 105 किलोमीटर और भीनमाल कस्बे से 35 किलोमीटर दूरी पर दांतलावास गांव के निकट स्थित है. यह स्थान रानीवाड़ा तहसील के मालवाड़ा और जसवंतपुरा के बीच में है. सुंधामाता में गुजरात, राजस्थान और अन्य राज्यों से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं. यहाँ का वातावरण अत्यंत ही मोहक और आकर्षक है जिसे वर्ष भर चलते रहने वाले फव्वारे और भी सुंदर बनाते हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2RIclJp
via
IFTTT
Comments
Post a Comment