पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के 72 फीट बालाजी के निकट फोरलेन पर रात करीब दो बजे पत्थरों से भरा ट्रेलर सड़क पर खड़े टायरों से भरे ट्रेलर से भिड़ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. इससे पत्थरों से भरे ट्रेलर के चालक व खलासी को संभलने का मौका नहीं मिला और दोनों जिंदा जल गए. आग की लपटें करीब 25 फ़ीट ऊंची उठ रही थीं. इससे सड़क पर जाम लग गया. बाद में ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस व दमकल टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दोनों शव बुरी तरह जल गए थे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2OvVZ7I
via
IFTTT
Comments
Post a Comment