श्री खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहीं झांकियां

भरतपुर शहर में श्री श्याम महोत्सव के तहत शोभायात्रा निकाली गई. श्री श्याम सखा मंडल समिति की ओर से निकाली गई श्री खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा में आधा दर्जन से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. कुम्हेर गेट से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजार में होती हुई बिहारी जी मंदिर पहुंची. रास्ते में श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम बाबा का पुष्प वर्षा कर और आरती उतार कर स्वागत किया. शोभा यात्रा में बाबा के भक्त ब्रज गीतों पर झूमते हुए चल रहे थे. बैंड वादक खाटू श्याम बाबा के भजनों की स्वर लहरिया बिखेर कर बाबा का गुणगान कर रहे थे . बाबा खाटू श्याम की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने खुशहाली की कामना कर अपनी आस्था प्रकट कर रहे थे.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Q3ii2h

Comments