टोंक में निकली राम की बारात, शामिल हुए शहर के हजारों लोग

टोंक जिला मुख्यालय पर रविवार की रात रामलीला महोत्सव समिति की ओर से रामलीला मंचन के दौरान राम बारात का आयोजन किया गया. मंशापूर्ण भूतेश्वर मंदिर से सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया व सभापति लक्ष्मी जैन ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न की विधिवत पूजा अर्चना की गई. इस शोभायात्रा में भारी लवाजमे के अलावा हज़ारों शहरवासी शामिल हुए. सांसद व सभापति पूरी यात्रा के दौरान इस बारात के साथ चले व इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए शहरवासियों का आभार जताया. इस दौरान रामबारात की परंपरागत रूप से नगर परिषद की ओर से घंटाघर पर बनाए गए मंच को बारात के घंटाघर पहुंचने से पहले ही जिला निर्वाचन अधिकारी आरसी ढेनवाल के निर्देश पर पूरी तरह से हटा दिया गया. इसे को लेकर घंटाघर पर बारात के स्वागत के लिए उमड़े हिंदू समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश नज़र आया और उन्होंने बारात में शामिल सांसद व सभापति को इस मामले की जानकारी भी दी लेकिन वे लोग इस मामले पर चुप्पी साध गए.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Ou13u7

Comments