भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने महाविद्यालय की छात्राओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर मतदान के प्रति अलख जगाने का आह्वान किया. उन्होंने मतदान से संबंधित जिज्ञासाओं का भी बखूबी जवाब दिया. उन्होंने 7 दिसंबर को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह किया साथ ही अपने परिजनों और पड़ोसियों को भी आवश्यक रूप से मतदान कराने के लिए जागरूक करने की बात कही. इस दौरान साक्षरता अधिकारी अशोक धाकरे और हरिओम हरि ने स्वीप कार्यक्रम से जुड़ी कविताओं का पठन किया. कार्यक्रम में एसडीएम पुष्कर मित्तल सहित महाविद्यालय की व्याख्याता मौजूद रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2RTKmGt
Comments
Post a Comment