हरियाणा के हिसार में कुश्ती सीख रहीं 30 लड़कियों ने अपने बालों को कटवा दिया. कुश्ती में बेहतर प्रदर्शन के लिए हांसी के उमरा गांव की 30 बेटियों ने मुंडन करा लिया. उनका मानना है कि 3-3 मिनट के मुकाबले में मिलने वाले 30 सेकंड के रेस्ट में वे बालों को सुलझाने में ही लगी रहती थीं. कुश्ती में करियर बना रहीं इन लड़कियों ने आमिर ख़ान की फ़िल्म दंगल से प्रेरणा लेकर अपने बाल कटवाए हैं. अखाड़े में फिलहाल 30 लड़कियां कुश्ती का अभ्यास कर रही हैं. इनमें से ज्यादातर ने सिर मुंडवा रखे हैं, जो बची गई हैं उनके बाल भी छोटे ही हैं. गांव की चार बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं. रेसलर मंजू ने 2016 में सीनियर कॉमनवेल्थ सिंगापुर में 58 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड और प्रो रेसलिंग में भी मेडल जीता था.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2RTVZNN
Comments
Post a Comment