सरस डेयरी की आमसभा उठा दूध के मूल्य का मुद्दा

अलवर जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से शुक्रवार को सरस डेयरी के में आम सभा आयोजित की गई. इस सभा में किसान ओर दुग्ध उत्पादकों ने भाग लिया . आमसभा ने इन लोगों अपनी समस्या के बारे में कहा कि दूध की कीमतें कम होने से उन्हें मुनाफा कम होता है. डेयरी के चेयरमैन बन्ना राम मीणा का कहना है कि हमने वैसे भी किसानों के लिए दूध का रेट बहुत अधिक कर रखा है यदि जरूरत पड़ेगी तो हम किसानों के लिए दूध का रेट बढ़ा देंगे जिससे किसानों को अधिक लाभ मिल सके. आम सभा में देखा गया कि अधिकतर कुर्सियां खाली पड़ी थीं. बहुत कम किसान आम सभा में पहुंचे.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2RwdNy9
via IFTTT

Comments