PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
PHOTOS: जलवायु परिवर्तन से भारत में पनप रहे नए वायरस, एक्सपर्ट का अलर्ट- गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
- Get link
- X
- Other Apps
धौलपुर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां सरमथुरा उपखण्ड के कौनेसा गांव की रहने वाली एक युवती को पेट से एक किलो के बाल का गुच्छा निकला है. बताया जा रहा है कि युवती को पेट दर्द की शिकायत थी. जब उसने अस्पताल जाकर दिखाया तो डॉक्टर ने उसे उपचार के लिए भर्ती कर दिया. युवती का अलट्रासाउंड किया गया तो पेट में किसी गांठ होने का पता चला. डॉक्टरों ने जब युवती का ऑपरेशन किया तो उनके होश उड़ गए. युवती के पेट से 1 किलो वजनी बालों का गुच्छा निकला. जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. बृजमोहन मंगल और डॉ.आशीष शर्मा की टीम ने सफल ऑपरेशन को अंजाम देकर युवती को नया जीवन दिया है. डॉक्टर का कहना है कि गांठ का आकर बहुत बड़ा होने की वजह से ऑपरेशन में जोखिम ज्यादा था. ऑपरेशन के दौरान युवती के पेट से निकले बालों की गांठ देखकर हमलोग भी चकित हो गए. डॉ.मंगल ने बताया कि युवती अब पूरी तरह से ठीक है.
Comments
Post a Comment