राजस्थान सरकार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने अपने पैतृक गांव आवां में लगभग 40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मंत्री प्रभु लाल सैनी नें 27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सरौली-आवां मार्ग, 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया. इसके अलावा वन क्षेत्र की सुरक्षा दीवार और अन्य विकास कार्यों की भी आशारशिला रखी. मुख्य कार्यक्रम गांव के अखनेश्वर मंदिर में आयोजित किया गया था, जिसको मंत्री सैनी नें गोद लेकर जीर्णोद्धार का काम कराया है. यहां पहली बार लेजर लाईट शो का भी आयोजन किया गया. सैनी नें इस अवसर पर कहा कि आवां जैसे छोटे गांव में भी ग्रामीण व धर्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. मुख्यमंत्री राजे ने राज- कलेश्वर मंदिर के विकास के लिये विशेष पैकेज दिया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Op1Bkh
via
IFTTT
Comments
Post a Comment