सिरोही जिले के पावापुरी जीव मैत्री धाम में शुक्रवार शाम आग लग गई, जिसके चलते गौशाला के 4 गोदामों में रखा लाखों का चारा जलकर खाक हो गया. गोदाम के उपर लगा 300 मेगावाट का सोलर प्लांट भी आग की चपेट में आकर खाक हो गया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है. आग लगने कि सूचना के बाद दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि पावापुरी जीव मैत्री धाम में चारे से लदे 2 ट्रकों को खाली किया जा रहा था, इसी दौरान अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही अनादरा थाना पुलिस, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. दमकल विभाग ने 5 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2P2Px8N
Comments
Post a Comment