राष्ट्रीय कला पर्व क्रेयांस का हुआ शुभारंभ, 18 कलाकार होंगे सम्मानित

राजस्‍थान में कलाकारों के महाकुंभ के रूप में पहचान बना रहे टोंक जिले में बुधवार की देर शाम 12वें राष्ट्रीय कला पर्व क्रेयांस का शुभारंभ राजस्थान ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष व प्रख्यात चित्रकार चिन्मय शेष मेहता व कई अन्य वरिष्ठ व युवा चित्रकारों के मौजूदगी में किया गया. तीन दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय कलापर्व में प्रदेश के अलावा देश के ख्यातनाम व युवा चित्रकारों के अलावा मूर्तिकार व अन्य विधाओं के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. शुभारंभ कार्यक्रम को मेहता के अलावा राजस्थान ललित शुक्रवारा अकादमी के सचिव डॉ. सुरेंद्र सोनी, ख्यातनाम चित्रकार गुरुसेवक सिंह व जगमोहन मथोड़ि‍या ने भी संबोधित किया. शुक्रवार को इस पर्व के अंतिम दिन कलाकृतियों के प्रदर्शन के अलावा 18 कलाकारों को विभिन्न दिवंगत कलाकारों की स्मृति सम्मान से नवाज़ा जाएगा.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PMZrfA
via IFTTT

Comments