कुरियन की 97वीं जयंती पर निकली बाइक रैली जयपुर पहुंची

श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीस कुरियन की 97वीं जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है. देशभर में श्वेत क्रांति के जरिए दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ. वर्गीस कुरियन की 97वीं जयंती पर बाइक रैली का आयोजन किया गया. जम्मू कश्मीर से शुरू हुई ये बाइक रैली देश के सभी राज्यों में डॉ. कुरियन के संदेश को प्रचारित कर रही है. गुरुवार को ये बाइक रैली जयपुर पहुंची. जयपुर में राजस्थान को-ओपरेटिव डेयरी फेडरेशन की ओर से बाइक रैली का स्वागत किया गया. आरसीडीएफ मुख्यालय पर सरस डेयरी एमडी के साथ अमूल डेयरी के अधिकारी भी शामिल हुए. सरस डेयरी एमडी ने अपने संबोधन में कहा है कि देश में दुग्ध क्रांति को फिर से जिंदा करने की आवश्यकता है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2TCmecj
via IFTTT

Comments