अपने फोन से फौरन हटा दें ये Apps, जारी हुआ सिक्योरिटी अलर्ट

Google प्ले स्टोर पर कई खतरनाक ऐप्स छिपे हुए हैं. Google की तरफ से लगातार कोशिशें किए जाने के बावजूद खतरनाक ऐप्स Google Play store में घुस जाते हैं. सिक्योरिटी कंपनी ESET ने Google Play Store पर मौजूद ऐसे कई गड़बड़ी फैलाने वाले ऐप्स की लिस्ट बनाई है. इनमें से कई ऐप Google Play Store में मोबाइल बैंकिंग ट्रोजन के रूप में छिपे हुए हैं. इस साल की शुरुआत में Symantec और Check Point जैसी सिक्योरिटी फर्मों के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर इन छिपे हुए ऐप मैलवेयर के बारे में चेताया था. मोबाइल को नुकसान पहुंचाने वाले इन खतरनाक ऐप्स में डिवाइस बूस्टर एंड क्लीनर, बैटरी मैनेजर और होरोस्कोप थीम वाले ऐप्स हैं.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2qQkO0J

Comments