बारात आने से पहले ही रुकवाया बाल विवाह, दी कड़ी चेतावनी

जनपद हिसार की महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी को सूचना मिली थी कि धर्मखेड़ा गांव में दो नाबालिग बच्चों जिनमें एक लकड़ी व उसके भाई का बाल-विवाह किया जा रहा है. बबिता चौधरी ने ने सहायक सचिन मेहता व पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर जांच की तो सामने आया कि लड़की की उम्र 18 साल से कम है लेकिन लड़के की उम्र 21 साल से अधिक है.

from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2OYjPoJ

Comments