कोटा के 125वें राष्ट्रीय दशहरा मेले के विजयश्री रंगमंच पर हर दिन एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगी हुई है. गुरुवार की रात रंगमंच पर देश का सांस्कृतिक वैभव नजर आया. राजस्थान, पंजाब, गुजरात, उत्तप्रदेश और हरियाणा के लोक कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश की लोक संस्कृति की छटा बिखेरी. कभी गुजरात के कलाकारों ने अपने पूर्वजों अफ्रीकी आदिवासी नृत्य किया, तो कभी पंजाबी व हरियाणवी का तड़का मंच पर कलाकारों ने लगाया. राजस्थान की कालबेलिया बालाओं ने कालबेलिया नृत्य किया तो मंच पर वृंदावन की झांकी, राधा- कृष्ण की फूलों की होली व लठ मार होली खेली गई. इस कार्यक्रम को देखने के लिए मेले में बड़ी संख्या में लोग उमड़े.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2znAPPM
Comments
Post a Comment