कोटा के घोड़े वाले चौराहे पर शुक्रवार को उस समय दहशत का माहौल बन गया जब साठियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. मामूली कहासुनी से बात गाली -गलौच तक पहुंची और फिर लाठी से जंग शुरू हो गई. करीब 20 मिनट तक दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए और लाठियां चलाईं. इस लड़ाई में साठियां समाज के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे. इस घटना में दोनों पक्षोंं के आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुए हैं. घटना के बाद सर्किल के आसपास वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना के बाद सबसे पहले गुमानपुरा थानाधिकारी आनंद कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग-अलग करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. माहौल को बिगड़ता देख पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर बुलाया गया और लाठियां फटकार करके दोनों गुटो को अलग-अलग किया गया. पुलिस जाब्ते और गिरफ्तारी की नौबत आता देखकर हंगामा कर रहे सभी लोग वहां से फरार हो गए.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2SFVDL2
Comments
Post a Comment