जैसलमेर में स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं नर्सिंग स्टाफ की ओर से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएल बुनकर ने बताया कि इस मतदाता जागरूकता रैली को कलेक्टर ओम कसेरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वरलाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान, बाल विकास परियोजना अधिकारी अंकित शुक्ला, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक राजेंद्र पुरोहित और स्वीप प्रभारी राजकुमार विश्नोई मौजूद थे. उन्होंने बताया कि यह जागरूकता रैली जिला कलेक्ट्रेट से रवाना होकर हनुमान चौराहा, गीता आश्रम व कच्ची बस्ती के आस- पास के क्षेत्रों से होती हुई वापस जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पहुंची.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2zoK3ev
Comments
Post a Comment