पराली से प्रदूषण पर पंजाब ने झाड़ा पल्‍ला, कहा स्‍मॉग के लिए दिल्‍ली खुद जिम्‍मेदार

मारवाह ने आरोप लगाने वालों को चुनौती देते हुए कहा कि वे वैज्ञानिक रूप से यह साबित करके दिखाएं कि दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब में पराली जलाने के मामले जिम्मेदार हैं. पिछले 10 दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के लेवल पर नजर डाली जाए तो पंजाब में Average AQI 160 है जबकि दिल्ली का Average AQI पिछले 10 दिनों में 350 से भी ज्यादा है.

from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2SDhG5c

Comments