'अपना घर' में पर वाल पेंटिंग कर दीपावली पर दिए प्रेम का संदेश

कोटा में गुरुवार की शाम इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट सोसाइटी हैज ईव (शी) और वीमेन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ वर्ल्ड संस्था की ओर से दीपावली पर समाज के विशेष वर्ग के जीवन में खुशी, उमंग, और रंग की बाहर लाने के लिए वॉल पेंटिंग की गई. करीब 150 विमंदित व दिव्यांगजनों के रहने के लिए बने 'अपना घर' के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए यह वॉल पेंटिंग की गई. अपना घर के प्रवेश द्वार से लेकर एक्टिविटी हॉल तक अलग-अलग थीम पर पेंटिंग की गई. ट्रस्टी निधि प्रजापति ने बताया कि पूरे डेकोरेशन और वॉल पेंटिंग में 4 घंटे लगे. इसके तहत प्रवेश द्वार पर ही लोगों को सभी धर्मों के चिह्न लगाते हुए सब जन का हो सम्मान, मानव- मानव एक समान का संदेश भी दिया गया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2SMvhXY

Comments