पुष्कर मेले में दूर-दराज से आए सैकड़ों साधु-संतोंं ने ब्रह्म चौदस के अवसर पर गुरुवार की सुबह पुष्कर सरोवर में 16 वां शाहीस्नान किया जबकि कार्तिक पूर्णिमा का महास्नान शुक्रवार को होगा. महास्नान के साथ ही कार्तिक पंचतीर्थ स्नान और विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला संपन्न हो जाएगा. स्वामी अचलानंद महाराज के मार्गदर्शन मे गुरुवार की सुबह संन्यास आश्रम से गाजे-बाजे के साथ संतों की शाही यात्रा आरंभ हुई. यह यात्रा अजमेर बस स्टैंड से परिक्रमा मार्ग होती हुई सप्तऋषि घाट पहुंची. यहां संतों ने सरोवर में शाहीस्नान किया और सरोवर का दुग्धाभिषेक कर पर्यावरण को बचाने और नशा मुक्ति का संकल्प लिया. (रिपोर्ट- अनिल शर्मा)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Kqwe4u
via
IFTTT
Comments
Post a Comment