राजस्थान के कोटा में पुलिस और परिवहन विभाग ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ बडी कार्रवाई की है. दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने बूंदी रोड़ पर चार थानों की पुलिस के साथ मिलकर घेराबंदी की. इस दौरान अवैध बजरी से लदे 33 ट्रकों को जब्त किया गया है. वहीं सभी ट्रक चालकों और परिचालकों को भी हिरासत में लिया गया है. चुनावी माहौल की आड़ में बजरी की यह बड़ी खेप बूंदी रोड़ से कोटा में दाखिल हो रही थी, लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग की टीमो का बिछाए जाल में इनको धरबदोचा. अब खनन विभाग भी इस पुरे मामले में जांच में जुट गया है. बजरी से भरे सभी ट्रकों को नयापुरा स्टेडियम के बाहर खड़ा किया गया है. ( कोटा से शाकिर अली की रिपोर्ट )
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2qQa1Ua
Comments
Post a Comment