राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को जब्त किया है. पकड़े गए ट्रक से 20 लाख रुपए की कीमत का शराब बरामद हुआ है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश अवैध शराब तस्करी के रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पालडी थाने के सामने विशेष नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर थानाधिकारी बिहारीलाल शर्मा ने शराब से लदी ट्रको को जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा में बनी शराब राजस्थान के रास्ते गुजरात ले जाया जा रहा है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2D4YeJ6
Comments
Post a Comment