राजस्थान के सीकर में ‘गेट ऑफ यूनिटी’ बनाया जाएगा. खास बात यह है कि इसे हाल ही में गुजरात में बनी दुनिया की सबसे बड़ी मुर्ती ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के बचे हुए पत्थरों से बनाया जाएगा. सीकर-दिल्ली रोड के पास गुंगारा रोड पर बनने वाले इस ‘गेट ऑफ यूनिटी’ की उंचाई 46 फीट होगी और इस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मुर्ती के साथ तिरंगा भी लगाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसके लिए 140 टन पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा और निर्माण की लागत लगभग 70-75 लाख रुपए होगी. बता दें कि सीकर के गुंगारा के रहने वाले अनिल धींवा ने गुजरात में सरदार पटेल की मूर्ति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. अनिल धींवा ने बताया कि पटेल की मूर्ति तैयार करवाते वक्त ही दिल में ख्याल आया था कि शेखावाटी में ‘गेट ऑफ यूनिटी’ बनाना चाहिए. गुजरात सरकार ने बचे हुए मैटेरियल और सरदार पटेल की मूर्ति सीकर लगाने के लिए सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2RyiE11
Comments
Post a Comment