हरियाणा के नूंह मेवात जिले में किसान को कुदरत ने बीती रात और तड़के 7 बजे से हल्की बरसात कर किसानों को बड़ी राहत दी है. बरसात भले ही हल्की हो लेकिन कुछ ऐसे इलाके की सरसों, गेहूं आदि फसलों को बरसात का पानी नसीब हो गया है. मेवात के कुछ मेहनतकश किसानों को भी अब पेट भर अनाज उत्पादन की उम्मीद जगने लगी है, जिनको बरसात नहीं होने की सूरत में एक दाने की भी उम्मीद नहीं थी. इतना ही नहीं कोहरा और ठंड का असर भी फसलों के उत्पादन पर देखने को मिलेगा. दूसरी तरफ ठंड बढ़ने के कारण किसान ही नहीं आम जन के लिए कुछ दिन राहत भरे नहीं हैं.साथ ही जिन गरीबों के पास रहने के पुख्ता इंतजाम नहीं है उन्हें सर्दी रुला सकती है.
from Latest News हरियाणा News18 हिंदी https://ift.tt/2TeqTkz
Comments
Post a Comment