राजस्थान में दौसा जिले के सिकराय कस्बे में मिलावटी पनीर बनाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 3 फैक्ट्रियों पर छापेमारी की है. इस दौरान पनीर फैक्ट्री से बाहर निकल रही एक पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पनीर का सैंपल लिया. इसके बाद दो अन्य फैक्ट्रियों में भी पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन वहां से पनीर बना रहे कर्मचारी फरार हो गए. गौरतलब है कि दीपावली के त्योहार की वजह से पनीर और दूध के अन्य प्रोडक्टस की मांग बढ़ गई है. साथ ही तगड़ा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावट खोर सक्रिय हो गए हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QloCCn
Comments
Post a Comment