कोटा एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बारां जिले के सीसवाली थाने के सीआई और एक दलाल को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है. बजरी के अवैध ट्रैक्टर चलाने की एवज में सीआई सत्यनारायण सिंह ने परिवादी पवन गौड़ से 25 हजार की रिश्वत की मांग की थी, फिर सौदा 20 हजार में तय हो गया था . परिवादी ने पूरे मामले की शिकायत कोटा एसीबी की स्पेशल टीम को दी. इसके एसीबी ने एडिशनल एसपी प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सी आई सत्यनारायण सिंह और दलाल जमना को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे सीसवाली थाने के बाहर धर दबोचा. अब एसीबी की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2TBdXFF
via
IFTTT
Comments
Post a Comment