VIDEO: दस फीट का अजगर देख दहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने पकड़ा

मौसम में ठंडक आने के साथ ही भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान से अजगर धूप सेकने के लिए अपने बिलों से बाहर आने लगे हैं. उजगर उद्यान में से बाहर निकल कर गांव में पहुंचने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. केवलादेव उद्यान के पास एक मलाह गांव एक अजगर पहुंच गया. अजगर को देखकर गांव वालों में डर का माहौल व्याप्त हो गया. गांव में अजगर की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और बड़ी मुश्किल से अजगर को काबू किया. वन कर्मियों द्वारा पकड़ा गया यह अजगर करीब 10 फीट लंबा था.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2RppEx6

Comments