कोटा के घंटाघर पर व्हीलचेयर पर मतदान के लिए पहुंचीं 102 साल की जतन

एजुकेशन सिटी कोटा साल 2013 के विधानसभा चुनाव में 75.29 फीसदी मतदान के साथ वोट प्रतिशत में अव्वल रहा था. उसका कारण है कि कोटा शहर में हर उम्र व हर तबका जोश व जुनून के साथ अपना वोट डालता है. इस बार के विधानसभा चुनाव में 102 साल की जतन व्हील चेयर पर बैठकर कोटा उत्तर विधानसभा के घंटाघर इलाके के मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचीं. परिजन उन्हें पोलिंग बूथ पर लेकर आए. 78 साल की उम्र में मरहीन बानो भी मतदान करने पहुंची. परिजन उनकी सेहत का ध्यान रखकर उन्हें धूप से बचाने के लिए छाता लगाकर पोलिंग बूथ पर लेकर आए और मरहीन ने कोटा उत्तर के घंटाघर स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Pr2SUq
via IFTTT

Comments